5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फैन रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप 4 महीने तक जेल में बंद रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगूदीपा के खिलाफ शनिवार को 1300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में अहम सबूत के तौर पर उन तस्वीरों को शामिल किया गया है, जिनमें एक्टर दर्शन क्राइम सीन में साथी आरोपियों के साथ पोज करते नजर आए हैं। इन सबूतों के आधार पर बैंग्लोर पुलिस ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की है, जो उन्हें सर्जरी के नाम पर मिली है।
बैंग्लोर पुलिस ने 23 नवंबर को 57वें CCH कोर्ट में रेणुकास्वामी हाईप्रोफाइल मर्डर केस में 1300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसे ACP चंदन कुमार के सुपरविजन में तैयार किया गया है। चार्जशीट में बैंग्लोर पुलिस ने दर्शन की क्राइम सीन में ली गई तस्वीरों को अहम सबूत के रूप में पेश किया। सामने आईं 4 तस्वीरों में दर्शन, साथी आरोपी जनादीश और अनुकुमार के साथ पोज करते नजर आए हैं। तस्वीरों में एक पीछे एक जीप भी है, जिसे हत्या के समय इस्तेमाल किया गया था। साथ ही इसी जीप को क्राइम सीन के आसपास से मिले CCTV फुटेज में भी देखा गया था।
देखिए चार्जशीट में रखी गईं क्राइम सीन की तस्वीरें-
सर्जरी के नाम पर दी गई थी जमानत, पुलिस ने की रद्द करने की मांग
बताते चलें कि जून में हत्या के आरोप में दर्शन थुगूदीपा की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई बार जमानत की मांग की, लेकिन हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी जा रही थी। आखिरकार 30 अक्टूबर को दर्शन के वकील ने ये कहते हुए जमानत की मांग की कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी होनी है। सर्जरी के नाम पर कोर्ट ने उन्हें 6 हफ्तों की राहत दी थी। हालांकि शनिवार को हुई सुनवाई में बैंग्लोर पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि संगीन अपराध के पुख्ता सबूतों के आधार पर एक्टर की जमानत रद्द कर दी जानी चाहिए।
गिरफ्तारी के दौरान ली गई दर्शन थुगूदीपा की तस्वीर।
फैन की हत्या के आरोप लगे, क्राइम सीन से निकलते दिखे थे एक्टर
9 जून को बैंग्लोर के कामाक्षीपाल्या इलाके में एक अज्ञात युवक का शव नाले में मिला था। जांच में उस लड़के की पहचान 33 साल के रेणुकास्वामी के रूप में हुई, जो एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। हत्याकांड की जांच पुलिस को एक गोडाउन तक ले पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दर्शन थुगूदीपा और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा क्राइम सीन से निकलते दिखे। पवित्रा गौड़ा भी कन्नड़ एक्ट्रेस हैं। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद 11 जून को दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी हुई थी।
हत्या के एक आरोपी ने रेणुकास्वामी को टॉर्चर करते हुए उसकी तस्वीर क्लिक की थी।
जांच में सामने आया कि मृतक रेणुकास्वामी दर्शन थुगूदीपा का फैन था। वो उन्हें आइडियल मानता था, लेकिन जब जनवरी में एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनका 10 सालों से शादीशुदा दर्शन से रिश्ता है, तो रेणुकास्वामी को ठेस पहुंची। वो नहीं चाहता था कि पवित्रा, दर्शन के साथ रहें। वो अक्सर पवित्रा को धमकी भरे मैसेज भेजा करता था। जब पवित्रा ने इसकी शिकायत दर्शन से की, तो उन्होंने अपने फैन क्लब चलाने वाले लोगों की मदद ली। सबसे पहले रेणुकास्वामी को बहला-फुसला कर गोडाउन बुलाया गया, जहां उसे टॉर्चर कर उसकी हत्या कर दी गई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस दर्शन और पवित्रा को क्राइम सीन पर ले गई थी।
पुलिस के मुताबिक, गोडाउन में दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी को जमकर मारा-पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में करंट लगाया। साथ ही रेणुकास्वामी की हत्या करने से पहले पवित्रा ने खुद जूती से उसकी पिटाई की थी। उसका एक कान भी काट दिया गया था।
क्राइम सीन से निकलती हुई दर्शन थुगूदीपा की जीप।
मर्डर के बाद दर्शन के जिन साथियों के कपड़े खून से सन गए थे। उन्होंने पास में स्थित रिलायंस स्टोर से जाकर नए कपड़े खरीदे और वहीं बदल लिए। वो कपड़े बरामद हो चुके हैं, जिसका फॉरेंसिक टेस्ट हुआ है। दर्शन और पवित्रा समेत इस मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
…………………………………….
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-
रेणुकास्वामी मर्डर केस- सुपरस्टार दर्शन के कपड़ों पर खून था:चार्जशीट में खुलासा, फैन के प्राइवेट पार्ट पर लगाया था करंट; पुलिस को मिले 230 सबूत
इस चार्जशीट में कहा गया है कि दर्शन के कपड़ों और पवित्रा की जूती पर खून के धब्बे पाए गए थे। वहीं दोनों ने फैन रेणुकास्वामी को इस हद तक टॉर्चर किया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर करंट तक लगाया। पूरी खबर पढ़िए…
Source link
#करइम #सन #स #कननड #एकटर #दरशन #क #तसवर #समन #आई #पनन #क #चरजशट #क #सथ #जमनत #रदद #करन #क #मग #फन #क #हतय #क #आरप #लग #ह
2024-11-24 13:24:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fphotos-of-kannada-actor-darshan-thoodeepa-surfaced-from-the-crime-scene-jailed-for-murder-of-fan-134012019.html