0

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक हुआ: 18 महीने से अलग रह रहे थे; दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक हुआ: 18 महीने से अलग रह रहे थे; दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया है।

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, मामले से परिचित एक वकील ने बताया गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हुईं, जिसमें दोनों सुबह 11:00 बजे से मौजूद थे।

रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान जज ने इस कपल को काउंसलिंग सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया, जो करीब 45 मिनट तक चला। जज के पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं। बांद्रा फैमिली कोर्ट में चर्चा के बाद जज ने शाम 4:30 बजे आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी। युजवेंद्र और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।

दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे वकील ने यह भी खुलासा किया कि अंतिम फैसला लेने से पहले दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

चहल ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ सभी फोटोज डिलीट कर दी थीं।

चहल ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ सभी फोटोज डिलीट कर दी थीं।

झलक दिखला जा-11 शो में लव स्टोरी सुनाई थी धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं। बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड में युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था।

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड में युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था।

टीम इंडिया से बाहर हैं युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।

—————————

यह खबर भी पढ़ें…

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें:दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें कुछ वक्त पहले मीडिया में आई थीं। इन खबरों को हवा तब मिली जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#करकटर #यजवदर #चहलधनशर #वरम #क #तलक #हआ #महन #स #अलग #रह #रह #थ #दसबर #म #हई #थ #शद