0

क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, इंग्लिश कप्तान के घर से गहने और कीमती मेडल चोरी – India TV Hindi

Image Source : GETTY
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान दौरा खत्म करने के बाद घर लौटे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि उनके घर पर चोरी हो गई है। बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ये बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह इग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे तो चोर उनके घर से ज्वैलरी और कीमती सामान चुराकर ले गए। ये घटना इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के दौरान खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान घटी।  

बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि गुरुवार यानी 17 अक्टूबर की शाम को कुछ नकाबपोश चोरों ने उत्तर पूर्व में कैसल ईडन एरिया में स्थित उनके घर में चोरी की। चोर उनके घर से गहने अन्य कीमती सामान और बहुत सी निजी वस्तुएं लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि उनमें से कई चीजों का उनके और उनके परिवार के लिए भावनात्मक महत्व है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों को खोजने में किसी भी तरह की मदद के लिए एक अपील है जिन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया।

स्टोक्स ने जारी की चोरी हुए सामान की फोटोज

स्टोक्स ने बताया कि इस अपराध के बारे में अब तक की सबसे बुरी बात यह है कि इसे उस समय अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और 2 छोटे बच्चे घर में थे। शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इससे उनको काफी गहरा धक्का लगा है। स्टोक्स ने चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें जारी की है जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। उन्होंने कहा कि उम्मीद में कि हम उन लोगों को ढूंढ सकें जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंन कहा कि उन्होंने अपनी कीमती चीजें खो दी हैं, लेकिन इन तस्वीरों को साझा करने का उनका एकमात्र उद्देश्य इन चीजों की बरामदगी नहीं है। इसका उद्देश्य उन लोगों को पकड़ना है जिन्होंने यह किया।

पुलिस को कहा शुक्रिया

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस चोरी से जुड़ी किसी के पास भी कोई जानकारी हो तो कृपया आगे आएं और डरहम कॉन्स्टेबुलरी से संपर्क करें। उन्होंने अंत में पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब वह पाकिस्तान में थे, तो पुलिस ने उनके परिवार की काफी मदद की।

यह भी पढ़ें:

‘हम अपनी पसंद की पिच नहीं बनवाते’, मुंबई टेस्ट से पहले बोले टीम इंडिया के कोच

साउथ अफ्रीका ने रच दिया कीर्तिमान, पहली बार टेस्ट की एक पारी में जड़ दिए इतने छक्के

Latest Cricket News



Source link
#करकट #जगत #म #मच #हडकप #इगलश #कपतन #क #घर #स #गहन #और #कमत #मडल #चर #India #Hindi
[source_link