ब्लॉकचेन एनालिसिस फर्म Chainalysis की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह लगातार चौथा वर्ष है जिसमें क्रिप्टो फर्मों की हैकिंग से चुराया गया फंड एक अरब डॉलर से अधिक है। पिछले वर्ष इन फर्मों की हैकिंग के लगभग 282 मामले हुए थे। इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 303 हो गई है। मौजूदा वर्ष में मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस में लगभग 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े हैकिंग और स्कैम के मामले भी बढ़े हैं। अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत के बाद बिटकॉइन में काफी तेजी आई है। हाल ही में बिटकॉइन ने 1,08,000 डॉलर से अधिक का नया हाई बनाया था।
Chainalysis के सायबरक्राइम्स रिसर्च लीड, Eric Jardine ने बताया, “डिजिटल एसेट्स का मार्केट बढ़ने के साथ ही क्रिप्टो का गैर कानूनी इस्तेमाल भी बढ़ा है। अगले वर्ष इस तरह के अपराधों से निपटना इंडस्ट्री के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ी चुनौती होगी।” इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स की क्रिप्टोकरेंसीज के एक्सेस को कंट्रोल करने वाली प्राइवेट की को हैक करने के मामले तेजी से बढ़े हैं।
कुछ महीने पहले बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल WazirX को हैकर्स ने निशाना बनाया था। इसमें एक्सचेंज को 23 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था। इसके बाद WazirX ने यूजर्स के लिए फंड के विड्रॉल जैसी कुछ सर्विसेज को रोक दिया था। WazirX के यूजर्स की संख्या 1.6 करोड़ से अधिक है। इस क्रिप्टो एक्सचेंज के एक मल्टी-सिग्नेचर वॉलेट में सेंध लगाकर हैकर्स ने फंड चुराया था। इस फंड को लौटाने के लिए एक्सचेंज ने हैकर को लगभग 2.3 करोड़ डॉलर (लगभग 192 करोड़ रुपये) की पेशकश की थी। क्रिप्टो मार्केट पर इस मामले का असर पड़ा था। इससे क्रिप्टो एक्सचेंजों में सिक्योरिटी की मजबूती को लेकर प्रश्न भी उठे थे। इस एक्सचेंज से लगभग 24 करोड़ डॉलर (लगभग 1,965 करोड़ रुपये) संदिग्थ तरीके से एक नए एड्रेस पर भेजे गए थे, जो विवादास्पद क्रिप्टो मिक्सर प्लेटफॉर्म, Tornado Cash का था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Demand, Bitcoin, Market, Donald Trump, Technology, Government, Users, Hacking, Social Media, WazirX, Ether, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#करपट #फरम #क #हकग #म #नकसन #बढकर #अरब #डलर #स #जयद #हआ
2024-12-20 14:49:36
[source_url_encoded