0

क्रिसमस पर क्राइस्ट ज्योति चर्च में होंगे कार्यक्रम: प्रभु यीशु के संदेश सुनाया जाएगा,सर्व धर्म सभा मे किया धर्म गुरुओं का सम्मान – Satna News

सतना के रीवा रोड स्थित क्राइस्ट ज्योति में क्रिसमस पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। चर्च में रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक साज सज्जा होगी और प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां सजाई जाएंगी।

.

कैथलिक धर्म प्रांत सतना के बिशप जोसफ कोडकल्लील ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्च में क्रिसमस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर्व के मद्देनजर तैयारियां और कार्यक्रमों की श्रृंखला भी शुरू कर दी गई है।

शुक्रवार को सर्व धर्म सभा-प्रेम मिलन समारोह का आयोजन कर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर समाज मे भाईचारे-प्रेम और शांति का संदेश प्रसारित करने पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्व धर्म प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया।

बिशप जोसफ़ कोडकल्लील ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे क्राइस्ट ज्योति चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी। श्रद्धालुओं को प्रभु यीशु के संदेश सुनाया जाएगा और सभी को शांति -प्रेम के साथ मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। अगले दिन 25 दिसम्बर को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चर्च में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

#करसमस #पर #करइसट #जयत #चरच #म #हग #करयकरम #परभ #यश #क #सदश #सनय #जएगसरव #धरम #सभ #म #कय #धरम #गरओ #क #सममन #Satna #News
#करसमस #पर #करइसट #जयत #चरच #म #हग #करयकरम #परभ #यश #क #सदश #सनय #जएगसरव #धरम #सभ #म #कय #धरम #गरओ #क #सममन #Satna #News

Source link