राजधानी भोपाल में कैथोलिक समाज ने क्रिसमस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस विशेष मौके पर भोपाल के आर्चबिशप हाउस में धर्म और भाईचारे का शानदार उत्सव देखने को मिला। विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं और समाज के गणमान्य लोगों ने भोपाल के आर्चबिशप दुरई
.
विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने दी शुभकामनाएं।
लालघाटी स्थित आर्चबिशप के निवास पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं और विशिष्टजनों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी आर्चबिशप से मिलकर इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आर्चबिशप दुरइराज ने कहा, “यह पर्व हमें शांति, सद्भाव और प्रेम का संदेश देता है। ख्रीस्त जयंती का यह त्योहार हम सभी के जीवन में आशा और प्रेम का संदेश लेकर आता है।”
कार्यक्रम के दौरान फादर अल्फ्रेड डिसूजा, फादर सुरेश, फादर विपिन और अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान फादर अल्फ्रेड डिसूजा, फादर सुरेश, फादर विपिन और अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस विशेष दिन को और भी यादगार बनाया। इस आयोजन ने धर्म, भाईचारे और आपसी एकता का संदेश दिया, जो हर किसी के दिल में अमिट छाप छोड़ गया।
#करसमस #पर #भपल #आरचबशप #हउस #म #भईचर #क #उललस #आरचबशप #दरईरज #न #शत #और #परम #क #दय #सदश #धरमगरओ #न #द #शभकमनए #Bhopal #News
#करसमस #पर #भपल #आरचबशप #हउस #म #भईचर #क #उललस #आरचबशप #दरईरज #न #शत #और #परम #क #दय #सदश #धरमगरओ #न #द #शभकमनए #Bhopal #News
Source link