0

क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव में किसी को बहुमत नहीं: 50% आंकड़ा पार नहीं कर पाया कोई उम्मीदवार, 12 जनवरी को होगी दूसरे राउंड की वोटिंग

जाग्रेब40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूरोपीय देश क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग पूरी हो गई है। राष्ट्रपति पद की रेस में कुल 8 उम्मीदवार थे। किसी भी उम्मीदवार को बहुमत के लिए जरूरी 50% वोट नहीं मिले हैं। वर्तमान राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच ने सबसे ज्यादा 49% वोट हासिल किए हैं।

जोरान के बाद HDZ पार्टी के उम्मीदवार ड्रैगन प्रिमोरैक 19% वोट के साथ दूसरे रहे। अब दोनों नेताओं के बीच 12 जनवरी को राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे राउंड की वोटिंग होगी। चुनाव से पहले हुए सर्वे में भी इसका अनुमान था। इन दोनों के अलावा 6 और उम्मीदवार भी मैदान में थे, जिनमें से 3 महिलाएं थीं।

रॉयटर्स के मुताबिक हाल के सर्वे से पता चला है कि मौजूद राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच लोगों की पहली पंसद हैं।जोरान मिलनोविच को विपक्षी सोशलिस्ट डेमोक्रेट्स पार्टी का समर्थन हासिल है। उन्होंने 2020 में भी इसी पार्टी के समर्थन से राष्ट्रपति चुनाव जीता था। मिलनोविच क्रोएशिया के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

चुनाव से पहले के एक सर्वे में मिलनोविक को 37.2% और प्रिमोरैक को 20.4% लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया था।

क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविचइस चुनाव में लोगों की पहली पसंद हैं।

क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविचइस चुनाव में लोगों की पहली पसंद हैं।

वोट डालने के बाद दोनों नेताओं के बयान

वोट डालने के बाद राष्ट्रपति मिलनोविच ने कहा-

QuoteImage

मैं अपने लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और वोट करें और मेरा समर्थन करें।

QuoteImage

वहीं प्रिमोरैक ने राजधानी जाग्रेब में वोट डालने के बाद कहा-

QuoteImage

आज क्रोएशिया के नागरिक अपने भविष्य, अपनी मातृभूमि के भविष्य के बारे में फैसला कर रहे हैं। हर एक वोट बेहद महत्वपूर्ण है।

QuoteImage

राष्ट्रपति ने यूक्रेन की मदद करने पर EU की आलोचना की थी

राष्ट्रपति मिलनोविच ने राष्ट्रपति रहते यूक्रेन को मदद देने के लिए यूरोपियन यूनियन और नाटो की तीखी आलोचना की थी। इस मुद्दे पर उनकी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच से भी तकरार काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

क्रोएशिया में राष्ट्रपति कानून पर वीटों नहीं लगा सकते, लेकिन विदेश नीति, डिफेंस और सिक्योरिटी मामलों में उनकी राय काफी मायने रखती है।

55,960 वर्ग किमी में फैला है क्रोएशिया

बता दें कि क्रोएशिया मध्य और दक्षिण-पूर्व यूरोप में एड्रियाटिक सागर के किनारे स्थित एक देश है। 55,960 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले इस देश की आबादी 38.75 लाख है। कोएशिया उत्तर में स्लोवेनिया और हंगरी, पूर्व में सर्बिया और बोस्निया-हर्जेगोविना और दक्षिण में मोंटेनेग्रो के साथ बॉर्डर शेयर करता है। इसके अलावा पश्चिम में इटली के साथ इसकी समुद्री सीमा लगती है।

—————————————

यह खबर भी पढ़ें…

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#करएशय #म #रषटरपत #चनव #म #कस #क #बहमत #नह #आकड #पर #नह #कर #पय #कई #उममदवर #जनवर #क #हग #दसर #रउड #क #वटग
https://www.bhaskar.com/international/news/croatia-presidential-election-voting-134207606.html