शहर में कई जगह निर्माण चल रहे वहीं वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही। इसका नतीजा ये है कि शहर की आबोहवा में धूल के साथ जहरीला धुआं बढ़ता जा रहा। इसमें सुधार के लिए वाहनों से उत्सर्जन व वाहनों की संख्या पर नियंत्रण करना होगा। इसके लिए मौजूदा लोक परिवहन
.
यह बात मंगलवार को यूएसएआईडी व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे क्लीन एयर कैटेलिस्ट (सीएसी) प्रोग्राम की सिटी बस कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में कही गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने प्रोग्राम के अधिकारियों जेसिका लुईस (वरिष्ठ वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य सलाहकार यूएसएआईडी वाशिंगटन डीसी) व सोनिया हेनम (परियोजना प्रबंधन विशेषज्ञ इंडिया मिशन) के साथ आबोहवा सुधार को लेकर चर्चा की।
प्रोग्राम के तहत इंदौर की हवा में सुधार, गुणवत्ता निगरानी, डाटा संग्रह, प्रदूषण हॉट स्पॉट और प्रमुख स्रोतों पर बात की गई।
#कलन #एयर #कटलसट #परगरम #क #समकष #आबहव #सधरन #क #लए #वहन #क #सखय #पर #नयतरण #जरर #Bhopal #News
#कलन #एयर #कटलसट #परगरम #क #समकष #आबहव #सधरन #क #लए #वहन #क #सखय #पर #नयतरण #जरर #Bhopal #News
Source link