आलीराजपुर में खंडवा-बड़ौदा राज्य मार्ग स्थित साईं मंदिर के सामने सड़क के बीचोबीच करीब एक फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जो स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। इस गड्ढे से न केवल दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, बल्कि इससे निकला लोहे का एं
.
स्थानीय व्यवसायी शफीक अजमेरी के अनुसार, इस गड्ढे के कारण कई बाइक सवार गिर चुके हैं। समस्या यह है कि न तो इस गड्ढे में मुरम डाला गया है और न ही डामर। इसी मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने भी एक बड़ा गड्ढा है, जिससे दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विशेष चिंता का विषय यह है कि इस मार्ग से कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अब तक किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
#खडवबडद #मरग #पर #गहर #गडढ #बन #खतर #सई #मदर #क #समन #कई #बइक #सवर #गर #लह #क #एगल #भ #नकल #alirajpur #News
#खडवबडद #मरग #पर #गहर #गडढ #बन #खतर #सई #मदर #क #समन #कई #बइक #सवर #गर #लह #क #एगल #भ #नकल #alirajpur #News
Source link