0

खंडवा में घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य तक पहुंची: एक घंटे रहीं कोहरे की एक्टिविटी फिर धूप निकली; 15 फरवरी तक बरकरार रहेगी हल्की ठंड – Khandwa News

खंडवा में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की एक्टिविटी सीजन में दूसरी बार को देखने को मिली है। करीब एक घंटे तक कोहरे का असर रहा जिससे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जो अधिकतम 200 मीटर रहीं। सुबह साढ़े 8 बजे कोहरे छंटने के साथ ही तेज धूप निकल आ

.

इधर, सूरज की रोशनी ज्यादा देर तक रहने और हवाओं की रफ्तार कम होने से मौसम बदल रहा है। एक दिन पहले मंगलवार को दिन का तापमान 30.1 डिग्री रहा। दिनभर तेज धूप निकली। रात के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दिन भर तेज हवा के कारण हल्की ठंडक बनी रहीं।

मौसम व कृषि विशेषज्ञ डॉ. सौरव गुप्ता के अनुसार उत्तरी हवा की तीव्रता कमजोर होने और सूर्य प्रकाश अवधि बढ़ने से ऐसी स्थिति बन रही है। मौसम में बदलाव से बसंत की आहट सी महसूस हुई। मकर संक्रांति के बाद से ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी होती है। लेकिन 15 फरवरी तक हल्की ठंडक बरकरार रहेगी।

#खडव #म #घन #कहर #स #वजबलट #शनय #तक #पहच #एक #घट #रह #कहर #क #एकटवट #फर #धप #नकल #फरवर #तक #बरकरर #रहग #हलक #ठड #Khandwa #News
#खडव #म #घन #कहर #स #वजबलट #शनय #तक #पहच #एक #घट #रह #कहर #क #एकटवट #फर #धप #नकल #फरवर #तक #बरकरर #रहग #हलक #ठड #Khandwa #News

Source link