0

खंडवा में जहर खाकर LLB छात्रा ने सुसाइड किया: पिता बोले-अस्पताल ले जाते समय बेटी ने कहा था वह फेल हो गई थी, इसलिए जहर खाया – Khandwa News

खंडवा में कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली हैं। छात्रा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। शव को मर्च्युरी में रखा गया हैं, शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

.

परिजन का कहना है कि, इलाज के लिए अस्पताल लाते वक्त बेटी ने बताया कि कम नंबर आने से वह फेल हो गई थी। इसी के चलते वह तनाव में थी, हालांकि उसने घर पर यह बात नहीं बताई थी।

हरसूद क्षेत्र के ग्राम बमनगांव की रहने वाली अंजली राजपूत ने इसी सत्र में मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज खंडवा में एडमिशन लिया था। वह फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। पिता सुरेशसिंह राजपूत ने बताया कि बेटी शहर में रहकर पढ़ाई करती थी। फिलहाल वह गांव में थी, घर पर इस समय गेहूं की सफाई का काम चल रहा है।

गेहूं को साफ कर उसे भंडारित करने की तैयारी थी। गेहूं भंडारण के दौरान अनाज की कोठियों में कीट से बचाव के लिए दवा रखी जाती है, पारद टिकिया नाम की यह गोलियां जहर होती हैं।

पिता ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह खेत पर गए हुए थे, खेत की जुताई करवाने के बाद दोपहर के समय घर लौटे तो बेटी खाना खा रही थी। मैं नहाने चले गया। नहाकर बाहर आया तो बेटी उल्टियां कर रही थी। मैंने पूछा कि तबीयत खराब है क्या तो बेटी ने कुछ नहीं बताया। फिर मैं भी खाना खाने बैठ गया। इसी दौरान मुझे बदबू आने लगी।

मैंने बेटी से पूछा कि बदबू क्यों आ रही है, फिर उसने बताया कि मैंने गेहूं में रखने वाली गोली खा ली है। मैंने भोजन की थाली को छोड़ा और बेटी को लेकर हरसूद अस्पताल पहुंचा। वहां से खंडवा रेफर कर दिया।

रेफर के दौरान गाड़ी में बताई सुसाइड की वजह

पिता सुरेशसिंह राजपूत ने बताया कि बेटी का सपना था कि वह वकील बने। हमने उसकी इच्छा के मुताबिक लॉ कॉलेज में दाखिला कराया था। उसके फैसले से परिवार, समाज और पूरा गांव खुश था कि गांव की बेटी वकील बनेगी। खंडवा रेफर के दौरान बेटी ने एंबुलेंस में बताया कि पापा मैं फेल हो गई थी। इस कारण मैंने यह कदम उठाया है।

#खडव #म #जहर #खकर #LLB #छतर #न #ससइड #कय #पत #बलअसपतल #ल #जत #समय #बट #न #कह #थ #वह #फल #ह #गई #थ #इसलए #जहर #खय #Khandwa #News
#खडव #म #जहर #खकर #LLB #छतर #न #ससइड #कय #पत #बलअसपतल #ल #जत #समय #बट #न #कह #थ #वह #फल #ह #गई #थ #इसलए #जहर #खय #Khandwa #News

Source link