प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 दिवस के टीबी कैंपेन निक्षय शिविर का शुभारंभ सासंद ज्ञानेश्वर पाटील ने शनिवार को किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उद्देश्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त ब
.
सांसद पाटिल ने कहा कि पहले के समय में टीबी एक ऐसी जानलेवा बीमारी हुआ करती थी, जिसका नाम सुनते ही मरीज घबरा जाते थे। लेकिन धीरे-धीरे सभी के सहयोग से इस बीमारी को मुक्त करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें हैं। टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के साथ ही आप सबके सहयोग से खंडवा जिले को भी टीबी मुक्त जिला बनाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज गरीबों को मिल रहा है।
23 जिलों में खंडवा और आलीराजपुर भी शामिल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने बताया कि प्रदेश के 23 जिलों के अंतर्गत इंदौर संभाग के दो जिले खंडवा एवं आलीराजपुर शामिल हैं, जहां टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 अंतर्गत निक्षय शिविर के माध्यम से संभावित मरीजों की जांच कर इलाज किया जाएगा। इसमें जनभागीदारी व जनसहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने कहा कि यह अभियान 7 दिसंबर से 24 मार्च 2025 तक आयोजित चलेगा। इसके तहत जिले के समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर निक्षय शिविर का आयोजन करेंगे। जिले के 3 लाख 77 हजार 830 लाइन लिस्टेड मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मरीजों के संक्रमित आने पर उनका इलाज किया जाएगा। टीबी संबंधी गतिविधियों को सामान्य स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करने के प्रयासों को गति देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
देखिए तस्वीरें…
#खडव #म #टब #उनमलन #करयकरम #क #शरआत #इदर #सभग #म #दसर #जल #टब #स #मकत #क #लए #लख #लग #क #चकअप #हग #Khandwa #News
#खडव #म #टब #उनमलन #करयकरम #क #शरआत #इदर #सभग #म #दसर #जल #टब #स #मकत #क #लए #लख #लग #क #चकअप #हग #Khandwa #News
Source link