0

खंडवा में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर: बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, जावर-केहलारी के बीच हुआ हादसा – Khandwa News

खंडवा जावर थाने क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना जावर पुलिस ने जांच शुरू कर दी ह

.

पुलिस के मुताबिक हादसा रात 8 बजे के करीब जावर-केहलारी के बीच तपोवन होटल के पास हुआ है। बाइक सवार युवक केहलारी से खंडवा की ओर आ रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक रोड पर गिर गए। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में सीजिंग का काम करते है।

स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया।

एक सिंघाड़ तलाई, दो गांधीनगर के रहने वाले

मृतकों की पहचान अर्जुन जंगाले निवासी सिंघाड़ तलाई और राहुल जेदे व जितेंद्र वैद्य निवासी गांधीनगर जिला खंडवा के रूप में हुई है। तीनों युवक वाल्मीकी समाज से है। सीजिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

#खडव #म #टरकटर #और #बइक #क #टककर #बइक #सवर #तन #दसत #क #मत #जवरकहलर #क #बच #हआ #हदस #Khandwa #News
#खडव #म #टरकटर #और #बइक #क #टककर #बइक #सवर #तन #दसत #क #मत #जवरकहलर #क #बच #हआ #हदस #Khandwa #News

Source link