0

खंडवा में दिन का तापमान घटा, रात का बढ़ा: धूप में तेजी से मावठा प्रभावित फसल को फायदा, न्यूनतम टेम्प्रेचर 10 डिग्री दर्ज – Khandwa News

फोटो- महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल सिविल लाइन का।

खंडवा में मौसम का मिजाज उतार-चढ़ाव वाला हो गया है। दिन का पारा घट रहा है, तो रात के पारे में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। दो दिन से कोहरा भी छट गया है। फसलों के लिए भी मौसम अनुकूल हो गया है। सुबह से निकलने वाली धूप का असर शाम तक बरकरार है। इस कारण मा

.

मालवा की अपेक्षा निमाड़ में फसलों पर पाला गिरने की स्थिति शून्य है। रात के समय ठंड का असर कम हो गया है। मावठे के कारण फसलों की सिंचाई तो बेहतर तरीके से हो गई थी, लेकिन चना फसल में नुकसानी होना सामने आया था। फिलहाल चने की फसल पर इल्ली का प्रकोप है। हालांकि, मौसम खुला होने और कोहरा छटने से फसलों को राहत है।

गुरुवार के दिन था कोहरे का असर खंडवा में ओवरऑल मौसम पर गौर किया जाए तो गुरुवार के दिन कोहरे का असर था। दिन का तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले ही दिन शुक्रवार को मौसम में बदलाव सामने आया।

एक दिन में रात का तापमान एक डिग्री बढ़ा कोहरे का प्रकोप पूरी तरह से छट गया। सुबह 6 बजे ही धूप निकल आई। शुक्रवार को रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यानी एक दिन के भीतर रात का तापमान एक डिग्री बढ़ गया, वहीं दिन के तापमान में एक डिग्री की गिरावट हो गई।

#खडव #म #दन #क #तपमन #घट #रत #क #बढ़ #धप #म #तज #स #मवठ #परभवत #फसल #क #फयद #नयनतम #टमपरचर #डगर #दरज #Khandwa #News
#खडव #म #दन #क #तपमन #घट #रत #क #बढ़ #धप #म #तज #स #मवठ #परभवत #फसल #क #फयद #नयनतम #टमपरचर #डगर #दरज #Khandwa #News

Source link