0

खंडवा में देर रात अवैध अहातों पर एक्शन: एसडीएम-सीएसपी ने बीजेपी नेता और भाटिया ग्रुप के ठेकों पर दी दबिश; 5 लोग गिरफ्तार – Khandwa News

लालचौकी शराब दुकान के पास अहाता हटाने की कार्रवाई की गई।

खंडवा प्रशासन ने मंगलवार रात अवैध तरीके से संचालित हो रहे अहातों पर कार्रवाई की। लालचौकी स्थित भाजपा नेता इंदल सिंह पंवार और आनंद नगर स्थित भाटिया ग्रुप के ठेकों पर दबिश दी। ठेकों से सटकर संचालित हो रहे अहातों में शराब परोसी जा रही थी। एसडीएम ने राजस

.

एसडीएम के मुताबिक अहातों के संचालन पर शासन का प्रतिबंध है। इसके बावजूद लोगों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही है। आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है। अशांति फैलने की दृष्टि से लालचौकी से 3 और आनंद नगर से दो लोगों को उठाया है।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता इंदल सिंह पंवार इसके पहले कांग्रेस में जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। हालांकि, बीजेपी में उनके पास अभी कोई पद नहीं है।

आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

प्रशासनिक कार्रवाई पूरी होने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने उन्हें दो टूक कहा कि हमने कार्रवाई कर दी हैं। भाटिया ग्रुप ने आनंद नगर शराब दुकान के भीतर से अहाते में बोतल सप्लाई के लिए खिड़की लगाई हुई थी। स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग के अधिकारी पर ठेकेदार को संरक्षण देने की बात कही।

बिल्डिंग मालिक के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा

एसडीएम ने कहा कि जिस बिल्डिंग में अहाता संचालित हो रहा है। संबंधित की बिल्डिंग परमिशन निकाली जाएगी। जिसके बाद बिल्डिंग मालिक पर भी एक्शन लिया जाएगा। इधर, लालचौकी शराब दुकान के पास टीनशेड लगाया हुआ था। प्रशासनिक अमले ने टीनशेड को हटा दिया।

कार्रवाई के दौरान एसडीएम बजरंग बहादुर, सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार महेश सोलंकी, नायब तहसीलदार महेश राठौर, परबीन अंसारी, मोघट रोड टीआई धीरेश धारवाल मौजूद थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Faction-on-illegal-courtyards-late-at-night-in-khandwa-134099688.html
#खडव #म #दर #रत #अवध #अहत #पर #एकशन #एसडएमसएसप #न #बजप #नत #और #भटय #गरप #क #ठक #पर #द #दबश #लग #गरफतर #Khandwa #News