भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है और खंडवा भी इससे अछूता नहीं रहा। शहर में खेल प्रेमियों ने केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर बड़ी स्क्रीन पर मैच का प्रसारण देखा और
.
बड़ी स्क्रीन पर मैच का प्रसारण
केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच का बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उमड़ पड़े। मैच के दौरान दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला, और जैसे ही भारत ने विजयश्री प्राप्त की, लोग खुशी से झूम उठे।
ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न
मैच में जीत मिलते ही खेल प्रेमी हाथों में तिरंगा लेकर ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी के साथ सड़कों पर निकल पड़े। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
केवलराम पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़
शहर के साथ केवलराम पेट्रोल पंप पर जश्न का माहौल देखते ही बन रहा था। यहां हजारों की संख्या में खेल प्रेमी इकट्ठा हुए और उन्होंने भारत की जीत का जमकर जश्न मनाया।
इस दौरान हरीश कोटवाले, सुनील जैन, प्रदीप यादव, सुधांशु जैन, चंदू पचौरी, विजय महाजन, बलदेवसिंह मौर्य, इंदु पवार, गणेश गुरबाणी, शुभम वासले, पवन गोस्वामी, पिंटू यादव, हेमंत पाटिल, देवा भावसार सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
दो तस्वीरों में देखें भारत की जीत का जश्न-

#खडव #म #भरत #क #जत #क #जशन #बड #सकरन #पर #हआ #मच #क #परसरण #तरग #लहरत #हए #सडक #पर #नकल #लग #Khandwa #News
#खडव #म #भरत #क #जत #क #जशन #बड #सकरन #पर #हआ #मच #क #परसरण #तरग #लहरत #हए #सडक #पर #नकल #लग #Khandwa #News
Source link