खंडवा के कसरावद गांव में गणतंत्र दिवस पर सहभोज में खीर, पुड़ी और हलवा खाने के बाद 40 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। 25 बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों ने बताया कि किसी की हालत गंभीर नहीं है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 26 Jan 2025 10:02:50 PM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Jan 2025 10:02:50 PM (IST)
HighLights
- कसरावद में मध्यान्ह भोजन के बाद 40 बच्चे बीमार।
- फूड पॉइजनिंग से उल्टी और दस्त की शिकायत।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए बेड कम पड़े।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरसूद क्षेत्र के कसरावद गांव में एक स्कूल में आयोजित सहभोज में खीर-पुड़ी और हलवा खाने के बाद 40 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। सभी की स्थिति नियंत्रण में है अधिकांश बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायतें होने लगीं और उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां बेड कम पड़ने के कारण जमीन पर लिटाकर इलाज करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है।
इस घटना में 25 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। स्व-सहायता समूह द्वारा बनाया गया भोजन वितरित किया गया था, जिसमें सब्जी-पुड़ी, खीर और मिठाई में हलवा शामिल था।
डा.आशीष राज मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत है, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है। इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा रहा हैं। घटना के बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-40-school-children-fall-ill-after-mid-day-meal-in-khandwa-admitted-to-harsud-hospital-8378155
#खडव #म #मधयनह #भजन #क #बद #सकल #बचच #बमर #हरसद #असपतल #म #भरत