ग्राम बड़गांव माली में बारिश के साथ ओले गिरे।
मावठे की चपेट में आए निमाड़ के खंडवा में शुक्रवार की रात और शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। कई गांवों में ओले भी गिरे। तेज हवा के कारण नुकसानी भी हुई। ज्यादा बारिश पंधाना और हरसूद क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई। 9-10 घंटे के भीतर जिले में एक इंच से ज्यादा (साढ़े
.
मौसम विशेषज्ञ डॉ. सौरव गुप्ता के मुताबिक, 27-28 दिसंबर को बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था। विशेषकर किसानों को सलाह भी दी गई थी। फिलहाल फसलों में नुकसानी की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, यह बारिश गेहूं के लिए फायदेमंद है। फूल पर आ चुकी चने की फसल को बारिश और हवा की वजह से नुकसान हो सकता है।
शुक्रवार रात में 26 एमएम और शनिवार सुबह साढ़े एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। आगे की स्थिति को लेकर डॉ. गुप्ता बताते है कि अब मौसम साफ हो जाएगा। मावठे के बादल दो दिन के लिए सक्रिय थे। शनिवार शाम तक कुछ इलाकों में हल्की-मध्यम बारिश होने के आसार है। बाकी रविवार से पूरे क्षेत्र में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।
हरसूद- भागवत कथा में पहुंचे भक्तों को स्कूल में शिफ्ट कराया गया।
कमल किशोर नागर की भागवत कथा में परेशानी इधर, हरसूद नगर में पंडित कमल किशोर नागर की भागवत कथा हो रही है। सातों दिन तक कथा सुनने के लिए बाहर से सैकड़ों भक्त आए थे, जो कि रात्रि के समय कथा पंडाल में ही ठहरे थे। बारिश के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ गया। कथा आयोजकों ने श्रद्धालुओं को स्कूल बसों के माध्यम से निजी स्कूल में शिफ्ट कराया। शनिवार दोपहर से भागवत कथा तय समय पर शुरू हो गई।
#खडव #म #मवठ #ओल #गर #एक #इच #बरश #रकरड #गह #क #फयद #चन #क #नकसन #वशषजञ #बल #आग #मसम #सफ #Khandwa #News
#खडव #म #मवठ #ओल #गर #एक #इच #बरश #रकरड #गह #क #फयद #चन #क #नकसन #वशषजञ #बल #आग #मसम #सफ #Khandwa #News
Source link