खंडवा के मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर द्वारका प्रसाद गोत्रे का शव शनिवार को रेलवे ट्रैक पर मिला। परिवार का कहना है कि वे मानसिक तनाव में थे और हाल ही में उनका इलाज चल रहा था। एक साल पहले भी उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 23 Nov 2024 08:53:04 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Nov 2024 08:53:04 PM (IST)
HighLights
- रेलवे ट्रैक पर मिला कॉलेज के प्रोफेसर का शव
- मानसिक तनाव में थे प्रोफेसर द्वारका प्रसाद गोत्रे
- एक साल पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शनिवार दोपहर मूंदी रोड पर लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। शव के पास से पुलिस को एक बाइक, एटीएम कार्ड और कुछ दस्तावेज भी मिले, जिससे प्रोफेसर द्वारका प्रसाद गोत्रे की पहचान हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज भेजा। पत्नी और बड़वानी में गोत्रे के परिवार वालों को सूचना मिलने पर वे शाम को अस्पताल पहुंचे। घरवालों का कहना है कि गोत्रे कुछ समय से मानसिक रुप से तनाव में थे।
मानसिक रुप से तनाव में थे प्रोफेसर
द्वारका प्रसाद गोत्रे खंडवा के नन्द कुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज में डेमोस्टेटर के पद पर कार्यरत थे। वे बड़वानी के रहने वाले थे और करीब पांच से छह सालाें से वे खंडवा में रह रहे थे। मेडीकल कॉलेज वालों ने भी कहा कि वे मानसिक रुप से तनाव में थे, कुछ समय से उनका उपचार भी चल रहा था।
अस्पताल से मेडिकल लीव लेकर गए, मिला शव
शनिवार को भी जिला अस्पताल में एक डॉक्टर से उपचार के संबंध में मुलाकात करने के बाद गए थे। दोपहर में मेडिकल लीव लेकर घर गए थे। इसके बाद से उनका पता नहीं चला और सूचना मिली कि शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। शाम को अस्पताल पहुंचे गोत्रे के भाई मनोज गोत्रे ने बताया कि लंबे समय से वे तनाव में थे।
एक साल पहले भी आत्महत्या की कोशिश
प्रोफेसर के भाई ने बताया कि एक साल पहले भी द्वारका ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उस समय पत्नी ने घबराकर बड़वानी फोन लगाया। घर वालों ने खंडवा पहुंचकर उन्हें समझाइश भी दी थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रोफेसर द्वारका का एक बालक बोल नहीं पाता था, जिसका उन्होंने टेंशन ले लिया और वे तनाव में रहते थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-dead-body-of-medical-college-professor-found-on-railway-track-in-khandwa-he-under-stress-due-to-his-son-becoming-deaf-and-dumb-8367111
#खडव #म #रलव #टरक #पर #मल #मडकल #कलज #क #परफसर #क #शव #बट #क #मकबधर #हन #पर #थ #तनव #म