0

खंडवा में रेलिंग से टकराई बाइक, दो दोस्तों की मौत: पुल की खाई से निकाले शव, गांव आने के 3 किलोमीटर पहले हादसा – Khandwa News

पुलिया की रेलिंग से बाइक टकराई थी।

जलगांव में नौकरी और बुरहानपुर में पढ़ाई करने वाले दो दोस्त सोमवार शाम 5 बजे को अपने गांव लौट रहे थे। पल्सर बाइक पर सवार दोनों दोस्त गांव से महज 3 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हो गए। बाइक पुल के रेलिंग से टकराकर खाई में गिर गई। दोनों दोस्तों ने मौके पर

.

जानकारी के अनुसार, घटना खंडवा-देड़तलाई स्टेट हाईवे पर बोरखेड़ा गांव के आगे तेलिया बाबा मंदिर के पास की है। दोनों युवकों के बोरखेड़ा निवासी राहुल पिता विश्राम (23) और चंद्रशेखर पिता नारायण (22) के शव खाई से बाहर निकाले गए।

चंद्रशेखर बुरहानपुर के कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था। वहीं राहुल जलगांव स्थित मिल में नौकरी करता था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

दोनों युवक दोस्त थे।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

#खडव #म #रलग #स #टकरई #बइक #द #दसत #क #मत #पल #क #खई #स #नकल #शव #गव #आन #क #कलमटर #पहल #हदस #Khandwa #News
#खडव #म #रलग #स #टकरई #बइक #द #दसत #क #मत #पल #क #खई #स #नकल #शव #गव #आन #क #कलमटर #पहल #हदस #Khandwa #News

Source link