खंडवा में सोमवार सुबह शिक्षा विभाग के बाबू ने आत्महत्या कर ली। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू करन ग्रोवर (42) ने डाइट कॉलेज परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाई है। जहां वे परिवार के साथ रहते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई ह
.
सूचना पर रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने बताया कि मामला सुसाइड का है। सुनिल ग्रोवर का शव उन्हीं के कमरे में मिला है। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। सुनिल सुबह 6 बजे सोकर उठे और पत्नी से कहा कि वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं।
सुनिल मॉर्निंग वॉक पर जाने की बजाय अपने कमरे में गए और रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस दौरान घर में पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सो रहे थे। सोकर उठने पर पत्नी ने उन्हें ही देखा और जेठ को फोन कर सूचना दी। उन्होंने पुलिस बुलाई, तब शव को फंदे से उतारा गया।
मौके पर छानबीन करती पुलिस टीम।
पुलिस को ऑफिस वर्क से जुड़ा एक लैटर मिला
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े, एएसआई दिनेश कुमरावत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर छानबीन की। लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो पाया।
पुलिस को एक लैटर हाथ लगा है। इस लैटर में सुनिल ग्रोवर ने इस बात का जिक्र कर रखा है कि वह ऑफिस वर्क से परेशान है, काम का काफी दबाव है। उक्त लैटर जिला शिक्षा अधिकारी प्यारसिंह सोलंकी को लिखा गया था।

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की।
#खडव #म #शकष #वभग #क #बब #न #कय #ससइड #पतन #स #कहमरनग #वक #पर #ज #रह #ह #फर #कमर #म #लग #ल #फस #Khandwa #News
#खडव #म #शकष #वभग #क #बब #न #कय #ससइड #पतन #स #कहमरनग #वक #पर #ज #रह #ह #फर #कमर #म #लग #ल #फस #Khandwa #News
Source link