पुलिस ने आरोपी भाईयों का जुलूस निकाला।
खंडवा में पुलिस ने आज (शुक्रवार) दो भाइयों का जुलूस निकाल दिया। दोनों को सट्टा चलाने के आरोप में एक साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने थाने से लेकर उनके घर तक जुलूस निकाला। बाद में एसडीएम कोर्ट ले गए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
.
थाना मोघट रोड पुलिस के मुताबिक, आरोपी समी उल्ला पिता जफर उल्ला (41) और कलीम पिता जफर उल्ला (43) निवासी इमलीपुरा मस्जिद के सामने को गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ गुरुवार देर रात जुआ एक्ट में केस दर्ज हुआ था। पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड होने की वजह से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
एसआई राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दूध तलाई स्थित चौपाटी पर दबिश दी थी। इस दौरान आरोपी समी उल्ला से 13 सट्टा अंक लिखी पर्ची व एक पेन और 5100 रूपए नगदी बरामद की गई। इसी तरह आरोपी कलीम उल्ला से 18 सट्टा अंक पर्ची व एक पेन व 4950 रूपए नगदी जब्त की गई थी।
#खडव #म #सटटबज #द #भईय #क #जलस #नकल #थन #स #घर #तक #ल #गई #पलस #एसडएम #करट #म #पश #कर #जल #भज #Khandwa #News
#खडव #म #सटटबज #द #भईय #क #जलस #नकल #थन #स #घर #तक #ल #गई #पलस #एसडएम #करट #म #पश #कर #जल #भज #Khandwa #News
Source link