डबल लॉक केंद्रों से बांटा जा रहा यूरिया सहित अन्य उर्वरक।
प्रदेश में अब यूरिया संकट गहराने लगा है लेकिन जिलों की मांग अनुसार सप्लाई भी होने लगी है। फिलहाल, खंडवा जिले में अब तक संकट की स्थिति पैदा नहीं हुई है। यहां सरकारी समितियों और विपणन केंद्र के पास बुधवार तक की स्थिति में 1232 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉ
.
जिला विपणन अधिकारी राेहित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस सीजन में मांग अनुसार पर्याप्त यूरिया का आवंटन जिले को हुआ है। समय के हिसाब से लगातार डिमांड भेजी रही है। रैक लगने में थोड़ी देर हो रही है, फिर भी सरकारी समितियों और विपणन संघ के केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक बरकरार है। दो दिन के भीतर श्रीराम फर्टिलाइजर की रैक लगने वाली है। जिससे कि 2551 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा।
इधर, सीजन में अब तक इफको कंपनी का यूरिया 2660 मीट्रिक टन, कोरोमंडल कंपनी का यूरिया 1300 मेट्रिक टन, एचयूआरएल कंपनी का यूरिया 2457 मीट्रिक टन यानि कुल 6417 मीट्रिक टन यूरिया को जिले के गोदाम और समितियों में भंडारित किया जा चुका है। सहकारी समितियों और विपणन संघ के नगद विक्रय केंद्रों से किसानों को यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है।
जिले में इन उर्वरकों का इतना स्टॉक
वर्तमान में जिले में समितियों और विपणन केंद्र के पास 1232 मीट्रिक टन यूरिया, 1078 मीट्रिक टन पोटाश, 494 मीट्रिक टन डीएपी, 1134 मेट्रिक टन कॉम्प्लेक्स तथा अन्य उर्वरक मिलाकर कुल 8313 मीट्रिक टन उर्वरक भंडारित है।
#खडव #म #मटरक #टन #यरय #क #सटक #सजन #म #टन #मल #द #दन #म #शररम #फरटलइजर #क #रक #स #टन #मलग #Khandwa #News
#खडव #म #मटरक #टन #यरय #क #सटक #सजन #म #टन #मल #द #दन #म #शररम #फरटलइजर #क #रक #स #टन #मलग #Khandwa #News
Source link