0

खजराना गणेश की दानपेटी से निकले 1 करोड़ 26 लाख, यूएसए, यूएई के साथ खाड़ी देशों की मुद्रा

हर बार की तरह इस बार दान पेटियों में दान के साथ अपनी परेशानियां पत्र के माध्यम से भगवान से साझा की। वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले गिनती पूरी कर ली गई है। वर्ष में तीन बार गिनती की जाती है।

By ramkrashna Mule

Publish Date: Fri, 14 Mar 2025 03:51:41 PM (IST)

Updated Date: Fri, 14 Mar 2025 03:56:27 PM (IST)

खजराना की दान पेटी से निकले पैसे।

HighLights

  1. आठ दिन चली गिनती में निकले पुराने नोट।
  2. चलन से बाहर हुए 500-1000 के नोट मिले।
  3. यूएसए, यूएइ के साथ खाड़ी देशों की मुद्रा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देश-विदेश में ख्यात शहर के खजराना गणेश मंदिर में पिछले आठ दिनों से चल रही दानपेटियों की गिनती गुरुवार को पूरी हुई। मंदिर परिसर में अलग-अलग हिस्सों में लगी करीब 32 दानपेटियों से कुल 1 करोड 26 लाख रुपये की राशि निकली जिसे बैंक में जमा करा दिया गया।राशि के साथ ही चलन से बाहर हुए 500 एवं 1000 के नोट भी दान पेटियों से निकले।

इसके अतिरिक्त यूएसएस, यूएइ और गल्प देशों की करंसी भी दान में मिली। हर बार की तरह इस बार दान पेटियों में दान के साथ अपनी परेशानियां पत्र के माध्यम से भगवान से साझा की। सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि दान पात्रों की गिनती 6 मार्च से शुरू हुई थी। वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले गिनती पूरी कर ली गई है। वर्ष में तीन बार गिनती की जाती है।

Source link
#खजरन #गणश #क #दनपट #स #नकल #करड #लख #यएसए #यएई #क #सथ #खड #दश #क #मदर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-1-crore-26-lakhs-found-in-khajrana-ganeshs-donation-box-currency-of-usa-uae-and-gulf-countries-8383110