डॉलर, यूरो और दिरहम
प्रबंधन समिति के जीएस मिश्रा ने बताया, दान पेटी से एक 5 ग्राम का सोने के सिक्का, सवा किलो चांदी सहित तीन देशों की विदेशी मुद्रा के रूप में डॉलर, यूरो और दिरहम मिले हैं। मंदिर परिसर(Khajrana Ganesh Temple) की कुल 43 दान पेटियों में से 33 पेटियों की दान राशि की गिनती हो चुकी है और 10 पेटियों की गिनती बाकी हैं। अब तक कुल 75 लाख 88 हजार रुपए की राशि की गिनती की जा चुकी है।
भगवान के समक्ष रखीं मनोकामना की चिट्ठियां
हर बार की तरह इस बार भी भक्तों की चिट्ठियां निकली जो उन्होंने भगवान गणेश(Khajrana Ganesh Temple) को लिखी थी। इन चिट्ठियों में अलग-अलग प्रकार की मनोकामनाएं थी। किसी ने कागज पर शादी जल्द कराने की गुहार लगाई तो किसी ने परीक्षा में पास होने की प्रार्थना की। इसी तरह बीमारी से ठीक करने, खुद का मकान बनाने और सरकारी नौकरी जैसी मनोकामनाएं भी की गई। मंदिर प्रबंधन ने सभी पत्र भगवान गणेश के समक्ष रख दिए।
Source link
#खजरन #गणश #मदर #म #दन #पट #स #नकल #सन #क #सकक #सव #कल #चद #डलर #और #दरहम #Khajrana #Ganesh #Temple #Gold #coins #silver #dollars #dirhams #donation #box
https://www.patrika.com/indore-news/khajrana-ganesh-temple-gold-coins-silver-dollars-and-dirhams-came-out-in-donation-box-19225951