0

खजराना थाने में युवकों से मारपीट का आरोप: महिला कांस्टेबल नहीं थी, फिर भी युवतियों को भेजा थाने; डीसीपी बोले-दोषी पर होगी कार्रवाई – Indore News

इंदौर के खजराना थाने में पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना रविवार रात की है, जब एक कार में युवक-युवतियों की चेकिंग के दौरान दो युवक नशे में पाए गए। युवकों ने पुलिस से युवतियों को घर भेजने की मांग की, लेक

.

युवकों का आरोप – पुलिस ने की मारपीट

युवकों का आरोप है कि पुलिस ने न केवल उनके साथ अभद्रता की, बल्कि थाने में उनके साथ मारपीट भी की। शशांक पांडे ने बताया कि जब वह अपने जबलपुर से आए चार दोस्तों और दो युवतियों के साथ कार में थे, तब चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। उन्होंने खुद शराब नहीं पी थी और गाड़ी चला रहे थे, जो ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में भी साफ हो गया। बावजूद इसके, पुलिस ने उनके दोस्त अरुण पांडे की जांच की, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने चालान बनाकर शशांक से हस्ताक्षर करवा लिए।

महिला कांस्टेबल नहीं थी, फिर भी युवतियों को भेजा थाने

शशांक के मुताबिक, पुलिस ने चालान बना दिया था, तब भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन जब उन्होंने अनुरोध किया कि युवतियों को टैक्सी आने तक कार में बैठने दिया जाए, तो पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी और महिला पुलिसकर्मी मौजूद न होने के बावजूद सभी को थाने भेज दिया।

थाने में मारपीट, रातभर परेशान किया

थाने में युवकों को परिसर में बैठाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन बाहर निकालने की कोशिश की, जिस पर विवाद हो गया। शशांक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। उन्हें लड़कियों को लेकर जबरन बाहर खड़ा होने को कहा गया, जिसके चलते वे पूरी रात परेशान होते रहे और सुबह 4 बजे घर पहुंचे।

डीसीपी जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि यदि गलत चालानी कार्रवाई की गई है और थाना परिसर में युवकों के साथ अभद्रता या मारपीट हुई है, तो इसकी जांच कर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

#खजरन #थन #म #यवक #स #मरपट #क #आरप #महल #कसटबल #नह #थ #फर #भ #यवतय #क #भज #थन #डसप #बलदष #पर #हग #कररवई #Indore #News
#खजरन #थन #म #यवक #स #मरपट #क #आरप #महल #कसटबल #नह #थ #फर #भ #यवतय #क #भज #थन #डसप #बलदष #पर #हग #कररवई #Indore #News

Source link