खाद्य विभाग द्वारा रविवार को खजराना गणेश मंदिर परिसर में 17 सैंपल लिए। इनमें से 11 सैंपल अन्न क्षेत्र और 6 सैंपल दुकानों से लिए गए गए हैं। इन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा। अपर कलेक्टर गौरव बैनल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द
.
छह दुकानों से भी सैंपल लिए गए।
मंदिर परिसर की अन्य छह दुकानों का निरीक्षण करते हुए लड्डू के सैंपल जांच लिए गए। नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को जांच हेतु भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
#खजरन #मदर #परसर #म #जच #क #लए #गए #सपल #अनन #कषतर #और #लडड #नरमण #कषतर #क #नरकषण #दकन #क #लडडओ #सहत #सपल #क #हग #जच #Indore #News
Source link