0

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में विश्वास कुमार भटेले का सम्मान: उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्यपाल व सांसद ने दिया प्रशस्ति पत्र – Bhopal News

मंत्रालय के पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सहायक पुलिस आयुक्त) विश्वास कुमार भटेले का अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति

.

इस उपलब्धि पर भटेले को वल्लभ भवन सुरक्षा, सतपुड़ा सुरक्षा एवं विंध्याचल सुरक्षा कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि विश्वास कुमार भटेले ने 21 साल मध्य प्रदेश के राजभवन में सुरक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वहीं 7 वर्ष मंत्रालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर भी रहे हैं। वे पिछले साल मंत्रालय से सेवानिवृत हुए हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fvishwas-kumar-bhatele-honored-at-khajuraho-film-festival-134076856.html
#खजरह #फलम #फसटवल #म #वशवस #कमर #भटल #क #सममन #उतकषट #सवओ #क #लए #रजयपल #व #ससद #न #दय #परशसत #पतर #Bhopal #News