जिला अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा नहीं होने से मरीजों को जेएएच में एमआरआइ के लिए जाना पड़ता है। अब जिला अस्पताल में ही मरीजों को जांच सुविधा मुहैया हो सकेगी।सोमवार को एमआरआइ मशीन जिला अस्पताल पहुंच गई। इससे पांच लाख से ज्यादा की आबादी को इस जांच सुविधा का लाभ मिलेगा।
By Anoop Bhargav
Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 11:47:45 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Nov 2024 11:47:45 AM (IST)
HighLights
- जिला अस्पताल पहुंची एमआरआइ मशीन
- पांच लाख की आबादी को मिलेगा फायदा
- अब बाहर नहीं करानी पडेगी महंगी जांच
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। दो साल से जिला अस्पताल मुरार में एमआरआइ जांच सुविधा का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि सोमवार को एमआरआइ मशीन जिला अस्पताल पहुंच गई। इससे पांच लाख से ज्यादा की आबादी को इस जांच सुविधा का लाभ मिलेगा। अस्पताल में आकस्मिक उपचार केंद्र के पास मशीन को स्थापित किया जाएगा। यहां पीपीटी माडल पर सीटी स्कैन मशीन निजी एजेंसी द्वारा संचालित की जा रही है।
इसी तरह 1.5 टेल्सा एमआरआइ मशीन को भी संचालित किया जाएगा। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कारपोरेशन वर्ष 2023 में एमआरआइ मशीन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका था। जिला अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा नहीं होने से मरीजों को जेएएच में एमआरआइ के लिए जाना पड़ता है। अब जिला अस्पताल में ही मरीजों को जांच सुविधा मुहैया हो सकेगी।
सरकारी अस्पतालों में एमआरआइ सुविधा की बात करें तो यह सुविधा जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उपलब्ध है, लेकिन यहां इस जांच के लिए मरीजों को दो से तीन माह का इंतजार करना पड़ता है। जिला अस्पताल मुरार में एमआरआइ जांच की सुविधा शुरू होने से मुरार, उपनगर ग्वालियर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही उनको निजी सेंटर पर महंगी जांच नहीं कराना पड़ेगी।
एमआरआइ मशीन अस्पताल पहुंच गई है। मशीन को स्थापित करने के लिए संबंधित कंपनी द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। नबंवर माह में मरीजों को एमआरआइ जांच की सुविधा मिलने की संभावना है।
-डा.आलोक पुरोहित, आरएमओ, जिला अस्पताल।
सीएमएचओ ने निरीक्षण में जताई नाराजगी, एएनएम को नोटिस देने के निर्देश
सीएमएचओ डा. सचिन श्रीवास्तव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को देखा। इसके साथ एक अतिरिक्त नर्सिंग आफिसर को अन्य जगह पदस्थ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्रीवास्तव त्यागी नगर पहुंचे। जहां उन्होंने टीकाकरण कार्य देखा, टीकाकरण कार्य की एंट्री नहीं होने पर नाराजगी जताई।
एएनएम को नोटिस देने के निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आरके गुप्ता, डीसीएम एमएस खान ने बच्चों की ड्यू लिस्ट देखी और आनलाइन कुछ बच्चों की एंट्री नहीं होने पर समझाइश दी। जिला चिकित्सालय पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य देखा एवं प्रसूति गृह में अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड काउंटर खोलने के निर्देश दिए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-the-wait-of-two-years-will-end-mri-will-be-done-in-the-district-hospital-8358080
#खतम #हग #द #सल #क #इतजर #जल #असपतल #म #हग #एमआरआइ #wait #years #MRI #district #hospital