जानकारी देते हुए एसएसपी अश्विनी गोत्याल।
खन्ना पुलिस ने मध्य प्रदेश में बैठकर पंजाब में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया। इस गिरोह के मुख्य तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान पलविंदर सिंह निवासी पठान नंगल थाना चंडेर जिला अमृतसर, रमनदीप सिंह निवा
.
एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने बताया कि 8 नवंबर को पुलिस पार्टी प्रिसटाइन माल के पास गश्त कर रही थी। तो इसी दौरान हाईटेक नाके के पास पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर 2 युवक एकदम खाली जगह की तरफ भागने लगे। इन्हें काबू किया गया तो इनकी पहचान पलविंदर सिंह व रमनदीप सिंह के तौर पर हुई। दोनों के कब्जे से 32 बोर के 2 पिस्टल समेत मैगजीन बरामद हुए थे।
मध्य प्रदेश से खरीदते थे हथियार
जब डीएसपी (आई) सुख अमृत सिंह रंधावा की अगुआई में सीआईए स्टाफ ने जांच को आगे बढ़ाया। तो सामने आया कि दोनों मध्य प्रदेश से हथियार खरीद करते थे। रमनदीप सिंह ने अपनी पूछताछ में रवि का नाम बताया। रवि को नामजद करके उसे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर 7 पिस्टल समेत मैगजीन बरामद किए गए।
सोशल मीडिया से बढ़ा रहा थे नेटवर्क
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नेटवर्क आगे बढ़ा रहा था। जेल में बैठे अपराधियों से भी संपर्क कर रहा था। जैसे कि पलविंदर सिंह खिलाफ वर्ष 2018 में अमृतसर में नशा तस्करी का केस दर्ज है। वर्ष 2022 में अमृतसर में इरादा कत्ल और आमर्स एक्ट का केस दर्ज है।
इन केसों में जेल जाने के बाद जमानत पर बाहर आकर पलविंदर फिर गैर कानूनी धंधे करने लगा। मध्य प्रदेश में बैठे हथियार सप्लायर के संपर्क में आकर हथियार सप्लाई करने लगा। एसएसपी ने बताया कि पलविंदर सिंह खेतीबाड़ी करता था और रमनदीप सिंह सिक्योरिटी गार्ड था। इनका रिमांड लेकर आगे की तफ्तीश जारी है।
#खनन #म #तन #हथयर #सपलयर #गरफतर #मधय #परदश #म #बठ #मखय #तसकर #भ #कब #सशल #मडय #क #मधयम #स #करत #थ #तसकर #Khanna #News
#खनन #म #तन #हथयर #सपलयर #गरफतर #मधय #परदश #म #बठ #मखय #तसकर #भ #कब #सशल #मडय #क #मधयम #स #करत #थ #तसकर #Khanna #News
Source link