खरगोन की नवागत कलेक्टर भव्या मित्तल ने शुक्रवार देरशाम को शहर और कपास मंडी का विस्तृत निरीक्षण किया। करीब दो घंटे चले इस दौरे में उन्होंने मंडी में किसानों की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।
.
कलेक्टर ने मंडी में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पीने के पानी की सुविधा बढ़ाने के लिए आरओ की संख्या में वृद्धि करने और शौचालयों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडी सचिव शर्मिला निनामा ने बताया कि मौजूदा सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा तथा चलित शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी।
ट्रैफिक व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली इसके बाद कलेक्टर ने शहर का भ्रमण किया, जिसमें कुंदा तट, तालाब चौक और तवड़ी चौक का दौरा शामिल था। तालाब चौक पर उन्होंने टीआई बीएल मंडलोई से ट्रैफिक व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बीएस कलेश भी उनके साथ मौजूद रहे।
देखिए निरीक्षण के दौरान की तस्वीरें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhargone%2Fnews%2Fkhargone-collectors-surprise-inspection-in-mandi-and-city-134390955.html
#खरगन #कलकटर #क #मड #और #शहर #म #आकसमक #नरकषण #सवधओ #क #लय #जयज #बढन #व #सफई #वयवसथ #सधरन #क #कह #Khargone #News