खरगोन जिले के भीकनगांव में यात्री बस के टायर की डिस्क में वेल्डिंग करते समय टायर फट गया। तेज धमाके की आवाज हुई। इस हादसे में वेल्डिंग दुकान में मौजूद 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं। कुलदीप पिता रमेश (19) वेल्डिंग कर रहा था। बस का ड्राइवर शोभाराम व धर्मेंद्
.
रात लगभग 10 बजे के आसपास भीकनगांव की सोनी कॉलोनी स्थित एक वेल्डिंग दुकान में यात्री बस के अगले पहिए में वेल्डिंग के दौरान धमाका हुआ। टायर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। धमाके के साथ टायर जमीन से करीब 12 फीट उछला और दुकान की छत से जा टकराया।
खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अमरसिंह चौहान ने बताया कि पैर फटने से घायल तीन लोगों को यहां रेफर किया था। इसमें एक की मौत हो गई है। जबकि 2 घायल है। एक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। दूसरा घायल स्टेबल है।
वेल्डिंग कर रहा था कुलदीप, दोनों खड़े थे अंशराज कंपनी की यात्री बस की रात में पहिए की डिस्क की वेल्डिंग कराने के लिए सोनी कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा वेल्डिंग दुकान पर बस लेकर गए थे। कुलदीप वेल्डिंग कर रहा था। ड्राइवर शोभाराम व धर्मेंद्र नानूराम वेल्डिंग के दौरान पास से देख रहे थे। कॉलोनी के लोगों ने तीनों घायलों को भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रात में ही जिला अस्पताल खरगोन रैफर किया। यहां देररात कुलदीप ने दम तोड़ दिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhargone%2Fnews%2Faccident-in-khargones-bhikangaon-1-dead-134031866.html
#खरगन #क #भकनगव #म #हदस #क #मत #पहए #क #डसक #म #वलडग #करत #समय #टयर #फट #बस #डरइवर #सहत #गभर #Khargone #News