0

खरगोन नगर गौरव दिवस की तैयारी पूरी: कुंदा घाटों पर लगाए रंगीन फव्वारे, कल दीपदान के साथ होगी अतिशबाजी – Khargone News

शाम 7 बजे गणेश मंदिर के सामने भव्य आतिशबाजी होगी।

खरगोन में मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय नगर गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 14 जनवरी को होगी, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कुंदा घाटों पर रंग-बिरंगे फव्वारे लगाए गए हैं, जो नदी में मनोरम दृश्य बना रहे हैं। सोमवा

.

पूजन के साथ होगी कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ एमआर निगवाल के अनुसार, पहले दिन सुबह 9:30 बजे श्री नवग्रह मंदिर में पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद किला परिसर तक एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जहां झंडावंदन का कार्यक्रम होगा। दोपहर 3 बजे श्रीराम धर्मशाला से गणेश मंदिर तक चल समारोह निकाला जाएगा। इसी दौरान मातृशक्ति के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

महाआरती के बाद होगी आतिशबाजी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शाम 7 बजे गणेश मंदिर के सामने होने वाली भव्य आतिशबाजी होगी, जिससे पहले दीपदान और महाआरती की जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। 15 जनवरी को समारोह के दूसरे दिन, शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर की उत्कृष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवियों और अन्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। देखें गौरव दिवस को लेकर हो रही तैयारियों की झलकियां…

#खरगन #नगर #गरव #दवस #क #तयर #पर #कद #घट #पर #लगए #रगन #फववर #कल #दपदन #क #सथ #हग #अतशबज #Khargone #News
#खरगन #नगर #गरव #दवस #क #तयर #पर #कद #घट #पर #लगए #रगन #फववर #कल #दपदन #क #सथ #हग #अतशबज #Khargone #News

Source link