खरगोन नगर पालिका परिषद का सम्मेलन शुक्रवार को अध्यक्ष छाया जोशी की अध्यक्षता में दोपहर 3.30 बजे हुआ। इसमें बिस्टान नाका के पास शराब दुकान की जगह निरस्त करने, नवग्रह मेला लगाने सहित 12 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। ज्यादातर बिन्दुओं पर सहमति बनी।
.
इस दौरान विपक्ष के पार्षदों ने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर अनदेखी और भेदभाव के आरोप लगाते हंगामा भी किया। अध्यक्ष ने ऐजेंडा में विषय नहीं होने से उन्हें बैठक बाद बात रखने को कहा गया। इस दौरान उपाध्यक्ष भोलू यादव सीएमओ एमआर निगवाल सहित कई पार्षद मौजूद थे।
35 लाख का काम, 10 माह से पेंडिंग
विपक्ष के पार्षदों ने शहर विकास में भेदभाव का आरोप लगाया। कांग्रेस की पार्षद लक्ष्मी मोरे ने कहा वार्ड में विकास ठप है। पूछने पर 35 लाख रुपए की कार्य योजना इंदौर स्वीकृति के लिए भेजना बता रहे है, 10 माह हो गए। पार्षद अरुणा उपाध्याय ने कहा, सुनवाई नहीं हो रही है। आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है।
#खरगन #नप #क #सममलन #आयजत #मल #लगन #पर #बन #सहमत #वपकष #न #लगए #भदभव #क #आरप #Khargone #News
#खरगन #नप #क #सममलन #आयजत #मल #लगन #पर #बन #सहमत #वपकष #न #लगए #भदभव #क #आरप #Khargone #News
Source link