खरगोन जिले में भाजपा के दूसरे चरण में मंडल अध्यक्ष चुनाव की पिछले 5 दिनों से चल रही राय शुमारी शनिवार को पूरी हुई। देर शाम भोपाल से 28 में से 25 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी हुई। इसमें एक भी महिला अध्यक्ष शामिल नहीं है। तीन मंडलों की सूची होल्ड पर है।
.
इसी तरह खरगोन ग्रामीण से भूपेंद्र पाटीदार, खरगोन पूर्व अभिलाप अत्रे, खरगोन पश्चिम रवि वर्मा, महेश्वर विक्रम पटेल, भीकनगांव धर्मेन्द्र तंवर, झिरन्या आशीष राठौड, चिरिया अजमल नायक, नाभापुरी शैलेंद्र गौड, बडवाह नगर अंकित गुप्ता, बडवाह ग्रामीण खुमान जाट, सनावद नगर मानसिंह राठौड, सनावद ग्रामीण सोहन यादव, बेडिया नरेंद्रसिंह पंवार, करही जितेन्द्र गौड, बलवाडा विष्णु यादव, कसरावद पूर्व पवनसिंह राठौर, कसरावद पश्चिम दीपक पटेल, अंदड संजू नायक, गोगांवा अजय राठौर, सिरवेल रुपेश मालवीय, भगवानपुरा महेश डाबर, बिस्टान बंटी राठोड, सेगांव अश्विन ठाकुर, वरुड विजय सोनारे, भीकनगांव सेवकराम बिरला का नाम तय हुआ है।
सबसे ज्यादा 15 पिछड़ा वर्ग से, अहीर समाज को जगह नहीं 15 पिछड़ा वर्ग, 7 सामान्य वर्ग, 2 एसटी व 1 एससी वर्ग से मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं। अहीर यादव समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा जिले में पर्याप्त वोट बैंक के चलते इस समाज से रायशुमारी में एक भी पद न मिलना आश्चर्य की बात है।
#खरगन #भजप #मडल #चनव #म #स #अधयकष #क #सच #जर #एक #भ #महल #क #जगह #नह #Khargone #News
#खरगन #भजप #मडल #चनव #म #स #अधयकष #क #सच #जर #एक #भ #महल #क #जगह #नह #Khargone #News
Source link