भारतीय कपास निगम (सीसीआई) खरगोन मंडी में 27 फरवरी से कपास की खरीदी फिर से शुरू करेगा। यह खरीदी 11 फरवरी से बंद थी। वेलकम रेलटेल का क्लाउड डाउन होने से सीसीआई के सभी सॉफ्टवेयर सर्वर काम नहीं कर रहे थे।
.
अब पंजीयन और बिलिंग सॉफ्टवेयर दुरुस्त हो गया है। इससे देशभर के 300 से अधिक केंद्रों पर कामकाज शुरू होगा। खरगोन मंडी की सचिव शर्मिला निनामा ने बताया कि सबसे पहले 600 से अधिक पेंडिंग बिल जेनरेट किए जाएंगे। इससे 11 फरवरी से लंबित किसानों का भुगतान हो सकेगा। सीसीआई शनिवार और रविवार को छोड़कर सभी दिन खरीदी करेगी। व्यापारी हर दिन नीलामी में हिस्सा लेंगे।
इस सीजन में 80 प्रतिशत से अधिक किसान अपना कपास बेच चुके हैं। सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण किसानों को सूचित किया गया था कि वे अगली सूचना तक अपनी उपज न लाएं। सीसीआई मार्च तक कपास की खरीदी जारी रखेगी।
#खरगन #मड #म #ससआई #क #कपस #खरद #फरवर #स #सफटवयर #क #खम #दर #कसन #क #भगतन #पहल #हग #Khargone #News
#खरगन #मड #म #ससआई #क #कपस #खरद #फरवर #स #सफटवयर #क #खम #दर #कसन #क #भगतन #पहल #हग #Khargone #News
Source link