0

खरगोन में कोहरे के साथ लौटी ठंड: 20 मीटर रही विजिबिलिटी; ओस गिरी, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा – Khargone News

खरगोन में लगभग एक पखवाड़े के बाद जोरदार ठंड लौटी है। गुरुवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। विजिबिलिटी 20 मीटर के आसपास रही। 5 से 7 किमी रफ्तार की हवा ने शीतलहर से लोगों को जकड़ दिया। लोगों को वाहनों के हैडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा। जगह जगह अलाव जलाए गए।

.

पिछले 10 दिनों तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में बदलाव रहा। जिसकी वजह से जिले में कई स्थानों पर बारिश भी हुई। लेकिन अब यह सिस्टम खत्म हो चुका है। बादल छटने से ठंड बढ़ रही है। दिन में सुबह 9 बजे बाद धूप खिली। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड के आसार है। शीतलहर से बचने के लिए एहतियात बरतने को कहा गया है।

अलसुबह खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें नजर आई।

2 दिन में दिन-रात का 2-2 डिग्री गिरा पारा

सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था। 2 दिन बाद दिन में 12 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो सप्ताह में तेज ठंड बढ़ेगी तो कोल्ड डे का असर देखने को मिल सकता है।

घटने कोहरे कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रह गई।

घटने कोहरे कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रह गई।

#खरगन #म #कहर #क #सथ #लट #ठड #मटर #रह #वजबलट #ओस #गर #आन #वल #दन #म #और #गरग #पर #Khargone #News
#खरगन #म #कहर #क #सथ #लट #ठड #मटर #रह #वजबलट #ओस #गर #आन #वल #दन #म #और #गरग #पर #Khargone #News

Source link