0

खरगोन में नवग्रह मेला 1 जनवरी से: कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कहा- निर्माण सामग्री आसपास न फैलाएं – Khargone News

खरगोन में उज्जैन के महाकाल लोक की तरह लगभग 25 करोड़ की लागत से नवग्रह लोक का निर्माण चल रहा है। रविवार दोपहर बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, इस क्षेत्र में 1 जनवरी से नवग्रह मेला शुरू होने वाला है।

.

मेले में काफी लोग व मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्हें असुविधा न हो इसलिए निर्माण सामग्री आसपास न फैलाएं। उन्होंने निर्माण से जुड़े लोगों को काम में तेजी लाने को कहा।

बता दें कि नवग्रह लोक का निर्माण 18 माह की अवधि में होना है। इसमें सभा मंडप, गार्डन, कैफेटेरिया, रिवर वॉल सहित कई सौंदर्यीकरण के काम होना है। खासकर विभिन्न 9 ग्रहों की प्रकृति के हिसाब से उनकी स्थापना होगी। प्रदेश में से 22 लोक बनाए जा रहे हैं, जिसमें खरगोन का नवग्रह लोक भी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhargone%2Fnews%2Fnavgrah-fair-in-khargone-from-january-1-134204293.html
#खरगन #म #नवगरह #मल #जनवर #स #कलकटर #न #कय #नरकषण #कहनरमण #समगर #आसपस #न #फलए #Khargone #News