मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के साईखेड़ी गांव में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ने से जान चली गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव लेकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। वे उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे, जो कार्रवाई के लिए दुकान पर पहुंचे थे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 02:26:40 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 03:39:00 PM (IST)
HighLights
- खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र का है यह मामला।
- दुकान में पटाखे रखने पर कार्रवाई करने पहुंचे थे।
- परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन(Khargone News)। खरगोन जिले में भीकनगांव के साईखेड़ी गांव में एक दुकान में पटाखे पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद दुकान मालिक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया। वे सभी शव को लेकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। वे मांग कर रहे थे कि जो पुलिसकर्मी दुकान पर आए थे, उन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। इस दौरान दुकान मालिक के परिजन भी हाईवे पर बैठ गए। उनका कहना था कि कार्रवाई करने आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक वे हाईवे से नहीं हटेंगे।
पुलिस अधिकारियों ने की समझाने की कोशिश
थाने में हंगामें के दौरान पुलिस अधिकारी ने उन्हें लगातार समझाने की कोशिश की, लेकिन दुकान मालिक के परिजन कार्रवाई की मांग करते रहे। इसके बाद वे शव को लेकर हाईवे पर चले गए।
यह है पूरा मामला
पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली थी कि साईखेड़ी में दुकान से पटाखे का भंडारण किया गया है। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच कर कार्रवाई करने लगी। इस दौरान दुकान मालिक की तबीयत अचानक ही बिगड़ गई। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से ही उनकी मौत हुई है। ऐसे में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर पुलिसकर्मी उन्हें लगातार शव का अंतिम संस्कार करने की समझाइश दे रहे थे। खबर अपडेट हो रही है…
Source link
#खरगन #म #पटख #रखन #पर #कररवई #करन #पहच #पलस #तबयत #बगडन #स #चल #गई #दकन #मलक #क #जन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/khargone-khargone-news-police-arrived-in-to-take-action-against-keeping-firecrackers-shop-owner-lost-his-life-due-to-deteriorating-health-8357426