खरगोन के राधावल्लभ मार्केट स्थित परशुराम चौराहा पर विजय दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस बैंड टीम ने देश प्रेम से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। पुलिस टीम ने ‘सारे जहां
.
एसपी धर्मराज मीणा ने कहा मध्य प्रदेश सरकार जन कल्याण पर्व मना रही है। 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्म समर्पण किया था। इसी दिन को विजय पर्व के रूप में मना रहे है।
सब इंस्पेक्टर दीपक यादव को 31 हजार का चेक सौंपा गया।
पुलिस बैंड टीम को किया पुरस्कृत
पुलिस बैंड टीम ने राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत स्तुति दी। बैंड के बेहतर रखरखाव व संसाधनों के लिए 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में डीआईजी सिद्धार्थ चौधरी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबई तंवर, सीईओ आकाश सिंह, एसी आबकारी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी रोहित लखारे, नप अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस बैंड की प्रस्तुति पर तालियां बजाकर पुलिस बैंड टीम का हौसला बढ़ाया।
पुलिस बैंड टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।
#खरगन #म #मनय #गय #वजय #दवस #पलस #बड #न #द #रषटरपरम #गत #क #परसतत #हजर #क #परसकर #दय #गय #Khargone #News
#खरगन #म #मनय #गय #वजय #दवस #पलस #बड #न #द #रषटरपरम #गत #क #परसतत #हजर #क #परसकर #दय #गय #Khargone #News
Source link