0

खरगोन में हुई 1 घंटा तेज बारिश: अनाज मंडी में रखा 5 हजार क्विंटल मक्का भीगा; 3 दिन नहीं होगी नीलामी – Khargone News

खरगोन में शनिवार काे बारिश होने से मंडी परिसर में रखा अनाज भीग गया।

खरगोन में शनिवार दोपहर 3 बजे अचानक मौसम बदला। इस दौरान तेज हवा के साथ लगभग 1 घंटा तेज बारिश हुई, उसके बाद रिमझिम बारिश का दौर चला। बारिश से अनाज मंडी में नीलामी रोकना पड़ी।

.

वहीं अनाज मंडी परिसर में सूखने के लिए फैलाया 5000 क्विंटल से ज्यादा मक्का भीग गया। कर्मचारियों ने तिरपाल ढककर अनाज को भीगने से बचाया। बारिश को देखते हुए मंडी प्रशासन ने अनाज मंडी में 3 दिन के लिए छुट्टी का अनाउंसमैंट कर दिया। मंडी में अभी भी 300 से ज्यादा अनाज के वाहन खड़े हैं।

किसान बोले- मंडी बंद रहने पर चुकाना पड़ेगा वाहन का भाड़ा

किसान राहुल पटेल ने बताया कि शनिवार को बारिश के कारण मंडी में देरी से नीलामी शुरू की गई। परिसर में अनाज फैला होने से वाहन लगाने में परेशानी हो रही है। अब गिला बताकर कम भाव में अनाज की खरीदी होगी। 3 दिन मंडी बंद रहेगी तो वाहन का भाड़ा चुकाना पड़ेगा।

मक्का सी ग्रेड हो गया

व्यापारी राजेंद्र शर्मा ने बताया बारिश के पानी में भिगने से ए ग्रेड की मक्का सी ग्रेड की हो गई। मजदूर लगाकर परिसर से गीला अनाज एकत्रित कराया। व्यापारियों का 5000 बोरी से ज्यादा मक्का भीग गया।

#खरगन #म #हई #घट #तज #बरश #अनज #मड #म #रख #हजर #कवटल #मकक #भग #दन #नह #हग #नलम #Khargone #News
#खरगन #म #हई #घट #तज #बरश #अनज #मड #म #रख #हजर #कवटल #मकक #भग #दन #नह #हग #नलम #Khargone #News

Source link