खरगोन पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी हथियार तस्कर को रविवार को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ बाबू टकराना सिकलीगर (19) सिग्नूर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भीकनगांव के शिवना गुराडिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
.
हथियार फैक्ट्री पर छापा, 2.50 लाख की सामग्री जब्त
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सिग्नूर नदी क्षेत्र में आरोपी की अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा। तलाशी के दौरान चार देसी पिस्टल और 2.50 लाख रुपए की अवैध हथियार निर्माण सामग्री बरामद हुई। जंगल में छिपाए गए हथियारों और उपकरणों की तलाशी ड्रोन की मदद से की गई।
सिग्नूर नदी क्षेत्र में आरोपी की अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा गया।
तीन मामलों में था फरार, अंतरराज्यीय तस्करों से थे संपर्क
आरोपी बड़वाह, गोगांवा और भीकनगांव थाना क्षेत्र में हथियार तस्करी के तीन मामलों में फरार था। एसपी धर्मराज मीना के अनुसार, वह खरगोन-बुरहानपुर से महाराष्ट्र के हथियार तस्करों को सप्लाई करने की अहम कड़ी था। उसके पंजाब, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में संपर्क थे। आरोपी गैंगस्टर की तरह मशहूर होना चाहता था और इसी कारण अवैध हथियार तस्करी में शामिल हो गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
बेड़िया थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव को बुरहानपुर, बड़वानी और दिल्ली के मुखबिरों से आरोपी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीमों ने शिवना गुराडिया के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने सिग्नूर नदी किनारे हथियार और निर्माण सामग्री जमीन में छिपाकर रखने की बात कबूल की।
ये सामान हुआ जब्त
पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से 4 देशी पिस्टल, 10 बैरल, 2 बड़ी संडासी, 5 रैती, हथौड़े, कटर और छैनी सहित अन्य हथियार निर्माण सामग्री जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा और अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा।

पुलिस ने आरोपी के पास से 4 देशी पिस्टल समेत कई हथियार जब्त किए है।
#खरगन #म #हजर #क #इनम #हथयर #तसकर #गरफतर #अवध #फकटर #स #दस #पसटल #समत #लख #क #मल #जबत #ममल #म #थ #फरर #Khargone #News
#खरगन #म #हजर #क #इनम #हथयर #तसकर #गरफतर #अवध #फकटर #स #दस #पसटल #समत #लख #क #मल #जबत #ममल #म #थ #फरर #Khargone #News
Source link