खरगोन शहर में स्कूली शिक्षा विभाग ने 2 केंद्रों पर मैथ्स ओलिंपियाड का आयोजन किया। इसमें शहर की 20 से ज्यादा सरकारी स्कूलों के 700 से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शिक्षा विभाग ने बच्चों में तार्किक विकास व आगामी परीक्षाओं में ओएमआर शीट भरने की
.
देवी अहिल्या उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 2 पर प्राइमरी की सुबह 11 से दोपहर 1 और मिडिल वर्ग की 11 से 2 बजे तक परीक्षा चली। इस केंद्र पर कुल 259 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
ओएमआर शीट भरने का हुआ अनुभव सहायक परीक्षा केंद्र अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने बताया विद्यार्थियों को गणित के ज्ञान के साथ आगामी परीक्षाओं के अभ्यास के लिए मैथ्स ओलिंपियाड कराया गया। आगामी प्रतियोगी परीक्षा एग्जाम ओएमआर शीट पर होती है। ये परीक्षा भी उसी पैटर्न पर हुई।
#खरगन #म #कदर #पर #हई #मथस #ओलपयड #स #जयद #सटडटस #हए #शमल #परतयग #परकषओ #क #लए #ओएमआर #शट #भरन #सखय #गय #Khargone #News
#खरगन #म #कदर #पर #हई #मथस #ओलपयड #स #जयद #सटडटस #हए #शमल #परतयग #परकषओ #क #लए #ओएमआर #शट #भरन #सखय #गय #Khargone #News
Source link