खरगोन जिले के मेनगांव से राजस्थान के सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए शनिवार को 825 साईकिल यात्री रवाना हुए। सभी यात्री चार पड़ाव के बाद सांवरिया सेठ के दर्शन करेंगे। जिले से लगातार 18 वर्षों से यात्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने जाते हैं। यह यात्रा का 19
.
शनिवार सुबह गांव में फेरी निकालकर साईकिल यात्रा की शुरुआत की गई। इसमें खरगोन के अलावा बड़वानी और धार जिले के यात्री भी शामिल है। मेनगांव के लोगों ने सभी यात्रियों काे विदाई दी। व्यसन मुक्ति को लेकर इस बाद यात्रा की जा रही है।
यात्री छोटेलाल कुशवाहा ने बताया कि देश में सुख, शांति और सभी के स्वास्थ्य को लेकर 2007 से शुरू हुई यह यात्रा कोरोना काल में भी नहीं थमी थी। इस बार की यात्रा में व्यसन मुक्ति की सांवरिया सेठ से कामना करेंगे। वहीं नाथूलाल पाटीदार ने बताया कि इंदौर, धार, खरगोन और बड़वानी जिले के 825 यात्री इसमें शामिल है।
चार दिन में 425 किमी चलेंगे
चार दिनों में यह यात्रा 425 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान चार पड़ाव होंगे। पहला पड़ाव धार जिले के बगडी फाटा, दूसरा रतलाम के धराड़, तीसरा मंदसौर के मल्हारगढ़ और आखरी विश्राम सांवरिया सेठ के दरबार में होगा। यात्रा के साथ 90 सेवक भी तीन वाहनों में चल रहे है।
#खरगन #स #सवरय #सठ #क #लए #सइकल #यतर #नकल #नश #मकतक #सदश #लकर #दन #म #रजसथन #पहचग #सइकल #यतर #Khargone #News
#खरगन #स #सवरय #सठ #क #लए #सइकल #यतर #नकल #नश #मकतक #सदश #लकर #दन #म #रजसथन #पहचग #सइकल #यतर #Khargone #News
Source link