0

खरगोन हादसे में मृतकों के परिजन को 2-2लाख की सहायता: सीएम डॉ मोहन यादव ने x पर दी जानकारी; घायलों को मिले 5-5 हजार – Khargone News

खरगोन जिले के सेगांव स्थित जीरातपुरा फाटे पर शनिवार को यात्री बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 13 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को मुख्यमंत्री स

.

सीएम ने x पर यह जानकारी साझा कर घायलों के इलाज में मदद के निर्देश दिए हैं। खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने भी घायलों से बातचीत की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने हादसे में घायल 13 लोगों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद मंजूर की है।

खरगोन एसडीएम बीएस कलेश ने रविवार सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में घायलों को चेक सौंप कर उनका हाल-चाल जाना। सिविल सर्जन डॉ. एएस चौहान ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर है।

समाजसेवी भी आगे आए

सरकार के साथ आर्थिक मदद के लिए समाजसेवी भी आगे आए है। समस्या कमलेश भंडारी में सभी घायलों को एक एक-एक हजार रुपए की सहायता दी। ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म कपड़े भी भेंट किए।

#खरगन #हदस #म #मतक #क #परजन #क #22लख #क #सहयत #सएम #ड #महन #यदव #न #पर #द #जनकर #घयल #क #मल #हजर #Khargone #News
#खरगन #हदस #म #मतक #क #परजन #क #22लख #क #सहयत #सएम #ड #महन #यदव #न #पर #द #जनकर #घयल #क #मल #हजर #Khargone #News

Source link