अमरपाटन स्थित शासकीय कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मंगलवार को तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्रवाई कॉलेज में लगातार चल रहे विवादों और छात्रों की समस्याओं को लेकर की गई।
.
कॉलेज कुछ दिनों से चर्चा में है, जब प्रिंसिपल और एक संविदा प्रोफेसर के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ABVP के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के समक्ष 10 प्रमुख मांगें रखीं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण मांगें थीं – परीक्षा परिणामों में सुधार, छात्रों की सुरक्षा की गारंटी और सेशनल परीक्षा के अंकों के बारे में पूछने पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले संविदा प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई।
लगभग एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल ने छात्रों का ज्ञापन स्वीकार किया और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इस बीच वायरल वीडियो मामले में उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक आर.पी. सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल से जांच रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fcollege-locked-down-over-poor-results-and-student-safety-134331876.html
#खरब #परणम #और #छतर #सरकष #क #लकर #कलज #म #तलबद #अमरपटन #कलज #म #अखल #भरतय #वदयरथ #परषद #न #कय #परदरशन #Maihar #News