0

खाटूश्याम मंदिर में उमड़ा जनसैलाब: अन्नकूट में हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की – Barwani News

बड़वानी में अंजड नगर के आशीर्वाद कालोनी स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर के प्रथम दो दिवसीय स्थापना दिवस पर आयोजित अन्नकूट भोजन प्रसादी में हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।

.

अन्नकूट भोजन प्रसादी का कार्यक्रम शाम 5 बजे कन्या पूजन और कन्या भोज के बाद शुरू किया गया। जिसमें रात्रि 9 बजे तक नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण कर चुके है। भोजन प्रसादी देर रात्रि 11 बजे तक चलेगी। जिसमें लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

श्याम बाबा आज आकर्षक श्रृंगार किया गया।

श्याम बाबा का किया आकर्षक श्रंगार

सोमवार सुबह 7 बजे श्याम बाबा की आरती की गई और दोपहर 12 बजे बाद श्याम बाबा का तिलक श्रृंगार किया। सेवादारों ने श्याम बाबा को सितारों से सुसज्जित जरी का वाघा पहना कर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया। साथ ही मन्दिर में स्थापित भगवान पशुपतिनाथ महादेव और श्री सालासर बालाजी का भी फूलों से श्रृंगार किया।

हजारों भक्तों की उपस्थिति में हुई महाआरती

शाम 7 बजे श्याम बाबा की संगीतमय महाआरती की गई। जिसमें हजारों भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की।

भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

#खटशयम #मदर #म #उमड़ #जनसलब #अननकट #म #हजर #भकत #न #भजन #परसद #गरहण #क #Barwani #News
#खटशयम #मदर #म #उमड़ #जनसलब #अननकट #म #हजर #भकत #न #भजन #परसद #गरहण #क #Barwani #News

Source link