नीमच में मोरवी नंदन मित्र मंडल की ओर से हो रहीतीसरी श्री खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या शनिवार रात को दशहरा मैदान में संपन्न हुई। कार्यक्रम में खाटूनरेश का आलौकिक दरबार सजाया गया।
.
सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा और सुरभि चतुर्वेदी ने खाटू नरेश के भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं ने मधुर भजनों पर नृत्य किया।
खाटूश्याम बाबा को 56 भोग अर्पित किया गया। बाद में इसे प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया गया। मैदान में इत्र की वर्षा की गई। इस दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में देर रात तक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बाबा श्याम की अखंड ज्योत के दर्शन रहा।
#खट #शयम #बब #क #भजन #सधय #म #उमड #शरदधल #नमच #क #दशहर #मदन #म #दर #रत #तक #चल #करयकरम #गयक #न #द #परसतत #Neemuch #News
#खट #शयम #बब #क #भजन #सधय #म #उमड #शरदधल #नमच #क #दशहर #मदन #म #दर #रत #तक #चल #करयकरम #गयक #न #द #परसतत #Neemuch #News
Source link