विदिशा में खाटू श्याम मंदिर के स्थापना के 6 साल पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वार्षिक उत्सव को लेकर कलकत्ता से फूलों को मंगाया गया है। इन फूलों से बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया।
.
धार्मिक कार्यक्रम के दूसरे दिन भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जो बड़े बाजार, तिलक चौक, निकासा, माधवगंज, खरीफाटक, ओवर ब्रिज, पीतलमील होते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां पर प्रसादी वितरण किया गया। निशान यात्रा में बैंड-बाजे, रथ और दो ऊट शामिल थे। इस दौरान महिलाएं भजनों पर नृत्य करती हुई चल रही थी। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
15 दिसंबर को बाबा को छप्पन भोग लगाया जाएगा
श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष घनश्याम बंसल ने बताया कि पिछले 6 सालों से निरंतर बाबा की पूजा अर्चना की जा रही है। खाटू श्याम मंदिर की स्थापना के 6 साल पूरे होने पर चार दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव विदिशा के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें हजारों श्याम भक्त शामिल होते है। आज चिंतामणि गणेश मंदिर से विशाल निशाने यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोग शामिल हुए जगह-जगह स्वागत हुआ। 15 दिसंबर रविवार को सवामनी प्रसाद एवं छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
#खट #शयम #मदर #म #चर #दवसय #वरषक #महतसव #क #आयजन #दसर #दन #भवय #नशन #यतर #नकल #गई #जगहजगह #पषपवरष #स #सवगत #कय #गय #Vidisha #News
#खट #शयम #मदर #म #चर #दवसय #वरषक #महतसव #क #आयजन #दसर #दन #भवय #नशन #यतर #नकल #गई #जगहजगह #पषपवरष #स #सवगत #कय #गय #Vidisha #News
Source link