सुसनेर में रविवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 यात्री घायल हो गए। यह हादसा घने कोहरे की वजह से अज्ञात वाहन से टकराकर हुआ। बस के नीचे दबे एक डेढ़ साल के बच्चे और उसके पिता को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 19 Jan 2025 12:37:02 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Jan 2025 01:19:32 PM (IST)
HighLights
- घने कोहरे में अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गई बस।
- दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया।
- क्रेन की मदद से नीचे दबे पिता और बेटे को निकाला।
सुसनेर, आगर-मालवा (Bus Accident in Susner)। रविवार सुबह 6:30 बजे सुसनेर थाना इलाके के गणेशपुरा जोड़ गांव के पास सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे की वजह से अज्ञात वाहन से टकराकर स्लीपर कोच बस पलट गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। इसमें एक डेढ़ साल का बच्चा और उसके पिता भी बस के नीचे फंस गए थे।
बस देव नामक एक प्राइवेट कंपनी की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की क्रेन मौके पर पहुंची व बच्चे और पिता को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें की बस खाटूश्याम से इंदौर जा रही थी।
2 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस डॉ शहजाद खान की मदद से सुसनेर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। 2 गंभीर घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
इधर… दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल, तीन आगर रैफर
शनिवार की शाम को 4 बजे के लगभग उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खजूरी जोड के पास 2 बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया, यहां डॉ. भारद्वाज व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा चार चारों घायलों भंवरलाल और उनके पिता धन्ना निवासी लखोनी, नारायण पिता शंकर, रेखा बाई पति नारायण का प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उचित इलाज के लिए भंवरलाल, नारायण और रेखाबाई को आगर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshajapur-bus-accident-in-susner-bus-going-from-khatushyam-to-indore-overturned-in-susner-17-passengers-injured-8377272
#खट #शयम #स #इदर #ज #रह #बस #ससनर #म #पलट #यतर #हए #घयल.. #नच #दब #पत #और #बट #क #बचय